दोस्तों यदि आप भी नया-नया वेबसाइट बनाना सीखे हो तो आप के मन में यह सवाल जरूर आएगा की आखिर डोमेन नेम और सबडोमेन नेम में क्या अंतर है तो चलिए दोस्तों में बिना किसी देर किये हुए में आपको इन दोनों के बिच के अंतर को बताता हू | 


डोमेन नेम क्या है ?

तो दोस्तों जब भी हम डोमेन नेम कहते है इसका अर्थ यह है की वेबसाइट के नाम में केवल .com, .in, .xyz आदि लगा होगा जैसे मान लेते है की आपने एक वेबसाइट बनाया और आप उसका नाम आपने नाम पर रखना चाहते है और आपका नाम मान लेते है के रोहित है तो जब भी आप डोमेन नेम के लिए सर्च करेंगे तो आपका डोमेन नेम 'rohit.com, rohit.in, rohit.xyz' आदि होगा अथार्थ उसमे आपके नाम के ठीक बाद एक बिंदु और com, xyz, in, net आदि होगा तो आप समझ गए होंगे की डोमेन नेम क्या है और अगर अब भी आप नहीं समझे तो कोइ बात नहीं जब आप सबडोमेन नेम के बारे में जान जाये गे तो ठीक से समझ जाये गे | 



सबडोमेन नेम क्या है ?

तो दोस्तों जब भी हम एक सबडोमेन नेम कहते है इसका अर्थ यह होता है की आपके वेबसाइट का नाम जैसे की हमने रोहित लिया था उसके ठीक बाद एक बिंदु और फिर एक नाम और फिर एक बिंदु और फिर .com, .in, .net, .tk आदि लगा होगा जैसे की rohit.blogspot.com, rohit.io.tk, or rohit.in.net आदि। 

पिक्चर फ्रॉम freeCodeCamp

अर्थात उस वेबसाइट का डोमेन नेम rohit.com, rohit.in, rohit.net आदि हुआ और सबडोमेन नेम rohit.blogspot.com, rohit.winner.tk, rohit.wordpress.com आदि हुआ 

अब में आसा करता हु की आप डोमेन नेम और सबडोमेन नेम का मतलब समझ चुकें होंगे

 यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कमेंट जरूर करे |